Posts

Showing posts from July, 2022

क्या है अशोक स्तम्भ विवाद? What is the Ashoka Pillar Controversy?

Image
क्या है अशोक स्तम्भ विवाद? Old .                                        New दरअसल, सोमवार को नए संसद भवन पर अशोक स्तंभ का अनावरण किया गया. उसमें लगे शेर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि हमारे राष्ट्रीय चिन्ह में जो शेर हैं वो शांत हैं और उनका मुँह बंद है जबकि नए संसद भवन में लगे अशोक स्तम्भ के शेर का मुँह खुला है और आक्रामक दिखता है. नए अशोक स्तम्भ के मूर्तिकार सुनील देवरे ने कहा है कि स्तम्भ में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सारनाथ में मौजूद स्तम्भ की ही ये कॉपी है. New Parliament of India  अशोक स्तम्भ का इतिहास सम्राट अशोक द्वारा बनवाये गए चार स्तंभों में एक सारनाथ का स्तम्भ है, जिसे अशोक स्तंभ के नाम से जाना जाता है. इसे अशोक ने 250 ईसा पूर्व में बनवाया था. इस स्तंभ के शीर्ष पर चार शेर बैठे हैं और सभी की पीठ एक दूसरे से सटी हुई है. इन चारों के ऊपर में एक छोटा दंड था जो 32 तीलियों के धर्मचक्र को धारण करता था, जो अध्यात्म के शक्तिशाली से बड़ा होने का परिचायक था. हालांकि, राष्ट्रीय चिन्ह में चक्र को स्तम्भ के निचले भाग में रखा गया है जिसकी 24 तीलियाँ हैं. इसी चक्र