Posts

Showing posts with the label #berojgaaribhatta #RGSKYSCHEME

अब सभी को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता RGSKY योजना से

Image
  कोरोना काल (2019-20) में कई लोगों की नौकरी छूट गई है! CMIE के अनुसार, भारत में 21 जून तक औसत बेरोजगारी दर 10.6 फीसदी पर है! 7 जून को बेरोजगारी 12.99 फीसदी तक पहुंच गई थी! हालांकि, पिछले दो हफ्ते में इसमें कुछ कमी आई है! यदि पिछले साल की करें तो देशव्यापी लॉकडाउन में तो बेरोजगारी दर 24 फीसदी के भी पार निकल गई थी! और इस कारण अगर आप भी बेरोजगार हो गए हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है! ESIC की एक स्कीम (RGSKY Benefits) के अंतर्गत आपको बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) मिल सकता है! RGSKY क्या है ? ये योजना राजीव गांधी श्रमिक कल्याण योजना (Rajiv Gandhi Shramik Kalyan Yojana– RGSKY). साल 2005 से बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) देने वाली योजना है! इस स्कीम के तहत मिलने वाली बेरोजगारी भत्ते के साथ कुछ शर्ते भी हैं! अगर व्यक्ति उन शर्तों पर खड़ा है तभी ये भत्ता मिलेगा! RGSKY की शर्तें 1. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Union Ministry of Labor and Employment) द्वारा चाली जाने वाली ESIC स्कीम के तहत राजीव गांधी श्रमिक कल्याण योजना (Rajiv Gandhi Shramik Kalyan Yojana) का फायदा दिया