* कोरोना संकट के बीच Whatsapp का बड़ा कदम, मैसेज को फॉरवर्ड करने की लिमिट घटाई। यह फीचर मंगलवार से ही शुरू हो जाएगा। कंपनी ने कहा, 'हम एक फीचर के बारे में आप सभी को बताना चाहते हैं। गलत जानकारी को फैलने से रोकने के लिए अब एक समय पर केवल एक ही यूजर को मैसेज फॉरवर्ड किया जा सकेगा। पहले एक यूजर मैसेज को एक बार में पांच लोगों तक फॉरवर्ड कर सकता था। इससे गलत जानकारी आगे कम से कम फैलाने की संभावना है! क्योंकि इस नाजुक घड़ी मे हर समुुुदाय अपना अपना तर्क देकर समाज को गुुुमराह करने की कोशिश कर रहा है! जिसकी वजह से wattsapp को ऐसा फैसला करना पड़ा वही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिस राज्य में जो हालात होंगे, उसी के आधार पर फैसला लिया जाएगा। लॉकडाउन की तिथि बढाई जाए या नही और बढाई जाए तो कितने दिनो के लिए बढाई जाएगी इस पर कैबिनेट सचिव सभी राज्यों के संपर्क में हैं, स्तिथि के मद्देनजर लॉकडाउन पर विचार किया जाएगा! साथ ही जिस जगह ज्यादा मरीज पाए जा रहे है उस जगह को सरकार की तरफ से पूरी तरह लोक किया जा रहा है! जिससे वहा आवागमन पर रोक लगाई जा सके, और लोगो को सुरक्षित रखा जा सके!