Posts

Showing posts from April, 2020

आज 20/04/2020 से क्या खुलेगी और क्या नही खुलेगी

Image
20/04/2020 से भारत मे किन किन क्षेत्र के व्यावसायो को खोलने की अनुमति भारत सरकार द्वारा दी जाएगी उन सब की सूची इसमे दी गई है आशा करते है कि आप नियम का पालन करेंगे! इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोग को खास कर अपने जान-पहचान के लोगो को शेयर करे और मेरे Blog को subscribe और follow करे!

waatsapp ने मैसेज को फॉरवर्ड करने की लिमिट घटाई। व्हाट्सएप में मैसेज क्यों नहीं किया जा रहा है

Image
* कोरोना संकट के बीच Whatsapp का बड़ा कदम, मैसेज को फॉरवर्ड करने की लिमिट घटाई। यह फीचर मंगलवार से ही शुरू हो जाएगा। कंपनी ने कहा, 'हम एक फीचर के बारे में आप सभी को बताना चाहते हैं। गलत जानकारी को फैलने से रोकने के लिए अब एक समय पर केवल एक ही यूजर को मैसेज फॉरवर्ड किया जा सकेगा। पहले एक यूजर मैसेज को एक बार में पांच लोगों तक फॉरवर्ड कर सकता था। इससे गलत जानकारी आगे कम से कम फैलाने की संभावना है! क्योंकि इस नाजुक घड़ी मे हर समुुुदाय अपना अपना तर्क देकर समाज को गुुुमराह करने की कोशिश कर रहा है! जिसकी वजह से wattsapp को ऐसा फैसला करना पड़ा वही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिस राज्य में जो हालात होंगे, उसी के आधार पर फैसला लिया जाएगा। लॉकडाउन की तिथि बढाई जाए या नही और बढाई जाए तो कितने दिनो के लिए बढाई जाएगी इस पर कैबिनेट सचिव सभी राज्यों के संपर्क में हैं, स्तिथि के मद्देनजर लॉकडाउन पर विचार किया जाएगा! साथ ही जिस जगह ज्यादा मरीज पाए जा रहे है उस जगह को सरकार की तरफ से पूरी तरह लोक किया जा रहा है! जिससे वहा आवागमन पर रोक लगाई जा सके, और लोगो को सुरक्षित रखा जा सके!