Posts

Showing posts from October, 2022

Lucent objective Chapter 1

 1. इतिहास के तहत अध्ययन किया जाता है? (a) अतीत का (b) समाज का  (c) शासन का (d) पर्यावरण का  2. प्रथम यूनानी इतिहासकार कौन था?   (a) थ्यूसीडाइडिस (a) हेरोडोटस  (c) मानेथो (d) होमर 3. निम्नलिखित में से किसने स्पष्टतया कहा कि “इतिहास के समस्त निष्कर्ष युक्तिसंगत साक्ष्यों पर आधारित होते हैं ?  (a) हेरोडोटस (b) थ्यूसीडाइडिस  (c) पॉलिबियस (d) टैसिटस  4. 'द हिस्ट्रीज' (TheHistories) के रचनाकार का नाम है? (a) हेरोडोटस (b) मेगास्थनीज  (c) प्लूटार्क (d) प्लिनी    5. 'इतिहास के पिता' (The Father of History) की पदवी सही अर्थों में निम्न में किससे संबंधित है ?   (a) हेरोडोटस (b) यूरीपिडिज  (c) थ्यूसीडाइडिस (d) सुकरात 6. “इतिहास अपने को दोहराता है”—यह किसका कथन है?  (a) हीगेल (b) कार्ल मार्क्स  (c) कल्हण (d) बरनी  7.“हम इतिहास से यही सीखते हैं कि आदमी इतिहास से कभी कुछ नहीं सीखता'—यह कथन किसका है ?   (a) हीगेल (b) कार्ल मार्क्स  (c) जे. बी. ब्युरी (d) ई. एच. कार  8. किसका कथन है— “समस्त इतिहास वर्ग-संघर्ष का इतिहास है?"  (a) कार्ल मार्क्स (b) जे. बी. ब्युरी  (c) कॉलिंगवुड