Lucent objective Chapter 1

 1. इतिहास के तहत अध्ययन किया जाता है?
(a) अतीत का
(b) समाज का 
(c) शासन का
(d) पर्यावरण का 










2. प्रथम यूनानी इतिहासकार कौन था? 
(a) थ्यूसीडाइडिस
(a) हेरोडोटस 
(c) मानेथो
(d) होमर











3. निम्नलिखित में से किसने स्पष्टतया कहा कि “इतिहास के समस्त निष्कर्ष युक्तिसंगत साक्ष्यों पर आधारित होते हैं ? 



(a) हेरोडोटस
(b) थ्यूसीडाइडिस 
(c) पॉलिबियस
(d) टैसिटस 











4. 'द हिस्ट्रीज' (TheHistories) के रचनाकार का नाम है?
(a) हेरोडोटस
(b) मेगास्थनीज 
(c) प्लूटार्क
(d) प्लिनी 
 











5. 'इतिहास के पिता' (The Father of History) की पदवी सही अर्थों में निम्न में किससे संबंधित है ? 
(a) हेरोडोटस
(b) यूरीपिडिज 
(c) थ्यूसीडाइडिस
(d) सुकरात













6. “इतिहास अपने को दोहराता है”—यह किसका कथन है? 
(a) हीगेल
(b) कार्ल मार्क्स 
(c) कल्हण
(d) बरनी 











7.“हम इतिहास से यही सीखते हैं कि आदमी इतिहास से कभी कुछ नहीं सीखता'—यह कथन किसका है ? 
(a) हीगेल
(b) कार्ल मार्क्स 
(c) जे. बी. ब्युरी
(d) ई. एच. कार 
8. किसका कथन है— “समस्त इतिहास वर्ग-संघर्ष का इतिहास है?" 
(a) कार्ल मार्क्स
(b) जे. बी. ब्युरी 
(c) कॉलिंगवुड
(d) ई. एच. कार 
9. निम्नलिखित में से कौन-सा एक इतिहास के विषय में मार्क्स के दृष्टिकोण का
संक्षिप्त वर्णन करता है ? 
(a) इतिहास विभिन्न व्यक्तियों के बीच मुद्दों का अभिलेख है
(b) इतिहास शोषक और शोषित वर्गों के बीच संघर्ष का सिलसिला है 
(c) इतिहास अतीत की घटनाओं का विश्वसनीय अभिलेख है 
(d) इनमें से कोई नहीं
10. निम्नलिखित में से किसने द्वंद्वात्मक भौतिकवाद के सिद्धांत का प्रतिपादन किया? 
(a) हीगल
(b) मार्क्स 
(c) एंजिल्स
(d) लेनिन
11. कार्ल मार्क्स ने वर्ग संघर्ष की प्रक्रिया को निम्नलिखित में से किस सिद्धांत की
मदद से समझाया है ? 
(a) आधुनिक उदारवाद
(b) अस्तित्ववाद 
(c) डार्विन का विकासवाद
(d) द्वन्द्वात्मक भौतिकवाद
12. 'इतिहास विगत की राजनीति है”—यह किसका कथन है? 
(a) स्टब्स
(b) कार्लायल 
(c) सीले
(d) ट्रेवेलियन
13. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता
से सही उत्तर चुनिएसूची-I (लेखक)
सूची-II (इतिहास की परिभाषा) 
1. सम्पूर्ण इतिहास विचारों का
इतिहास है। 
A. ओकशाट
2. इतिहास स्वतः मात्र एक विज्ञान है।
इससे कम नहीं और इससे अधिक
नहीं।
B. ट्रैवेलियन
3. सच यह है..... कि इतिहास में
अतीत वर्तमान के साथ बदलता है।
C. कॉलिंगवुड
 
4. इतिहास का महत्व वैज्ञानिक नहीं है।
D. ब्यूरी
कट: A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 2 3 4 1
(c) 4 2 3 1
(d) 4 3 1 2
14. किस इतिहास दर्शनशास्त्री ने कहा था “समस्त इतिहास समकालीन इतिहास है" ?
(a) गायमबतिस्ता विको 
(b) बेनेडिटो क्रोचे 
(c) ओसवाल्ड स्पेंगलर
(d)ऑगस्ट कॉम्टे
15. “इतिहास अतीत एवं वर्तमान के बीच अंतहीन वार्ता है" यह किसने कहा था ? 
(a) ई. एच. कार
(b) चार्ल्स फर्थ 
(c) कार्ल मार्क्स
(d) वी. ए. स्मिथ
16. तिथियों के साथ प्रयुक्त होने वाला B.C. किसका संक्षिप्ताक्षर है?
(a) बिफोर क्राइस्ट (Before Christ) 
(b) fallegt onlap (British Columbia) 
(c) fallegt og RAM (British Council)
(d) बुकिंग क्लर्क (Booking Clerk) 
17. तिथियों के साथ प्रयुक्त होनेवाले ए.डी. (A.D.) का पूर्ण रूप होता है—
(a) एनो डॉमिनी (Anno Domini) 
(b) असिस्टेंट डायरेक्टर (Assistant Director) 
(c) एक्नॉलेजमेंट ड्यू (Acknowledgement Due)
(d) आफ्टर डेट (After Date) 
18. वर्ष 50 ई. पू.
(a) वर्ष 150 ई.पू. के पहले आता है
(b)वर्ष 150 ई. पू. के बाद आता है 
(c) जिस वर्ष में वर्ष 150 ई. पू. आता है
(d) जिस दशक में वर्ष 150 ई. पू. आता है 
19. वर्ष 1015 ई. किस शताब्दी में आता है ?
(a) 10वीं शताब्दी ई. पू. में 
(b) 10वीं शताब्दी ई. में
(c) 11वीं शताब्दी ई. पू. में 
(d) 11वीं शताब्दी ई. में 
20. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-I (संवत्सर)
(a) विक्रम संवत्सर 
(b)शक संवत्सर
(c)गुप्त संवत्सर 
(d)कलि संवत्सर 
सूची-II (किस समय से गणना)
1.3102 ई. पू.
2. 320 ई. 
3.78 ई. 
4 58 ई. पू. 
5. 248 ई.
21. विक्रम संवत् प्रारंभ हुआ
(a) 58 ई. पू. 
(b) 78 ई.
(c) 57 ई. पू.
(d) 73 ई. पू.
 22. शक संवत् का प्रारंभ किस सम्राट के शासनकाल में 78 ई. में हुआ था ?
(a) अशोक 
(b) कनिष्क 
(c) हर्ष 
(d) समुद्रगुप्त 
23. भारत का राष्ट्रीय पंचांग (National Calender) किस संवत् पर आधारित है ? 
(a) कलि संवत्
(b) विक्रम संवत् 
(c) शक संवत्
(d) इनमें से कोई नहीं 
24. गुप्त संवत् (319-320 ई.) को प्रारंभ करने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
(a) चन्द्रगुप्त I 
(b) चन्द्रगुप्त II 
(c) समुद्रगुप्त 
(d) स्कन्दगुप्त 
25. चन्द्रगुप्त I ने गुप्त संवत् का प्रारंभ किस उपलक्ष्य में किया ?
(a) अपने राज्यारोहण के स्मारक के रूप में 
(b) शकों के उन्मूलन के उपलक्ष्य में 
(c) हूणों को परास्त करने के उपलक्ष्य में
(d) इनमें से कोई नहीं 
26. निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए
1. विक्रम संवत् 58 ई. पू. से आरंभ हुआ 
2. शक संवत् सन् 78 से आरंभ हुआ 
3. गुप्त संवत् सन् 319 से आरंभ हुआ 
4. भारत में मुसलमान शासन का युग सन् 1192 ई. से शुरू हुआ 
कूट : 
(a) 1 व 2 
(b) 3 व 4 
(c) 1, 2 व 3 
(d) 1, 2, 3 व 4
27. हर्षवर्द्धन ने 606 ई. में हर्ष संवत् की स्थापना किस उपलक्ष्य में की थी ?
(a) अपने राज्यारोहण के उपलक्ष्य में 
(b) कन्नौज पर अधिकार करने के उपलक्ष्य में 
(c) सिंध विजय के उपलक्ष्य में
(d) पूर्वी भारत की विजय के उपलक्ष्य में 
28. निम्नलिखित में वह कौन-सा संवत् है, जो कल्चुरियों द्वारा प्रयुक्त किये जाने के
कारण 'कल्चुरि संवत्' भी कहलाता है ? 
(a) विक्रम संवत्
(b) शक संवत् (c) त्रैकूटक संवत्
(d) इनमें से कोई नहीं 
29. चालुक्य विक्रम संवत् का प्रचलन किसने किया ? 
(a) तैलप II
(b) सोमेश्वर । 
(c) विक्रमादित्य VI
(d) सोमेश्वर II 
30. निम्नलिखित में से किसे एक नये संवत् चलाने का यश प्राप्त है ? 
(a) धर्मपाल 
(b) देवपाल 
(c) विजयसेन 
(d) लक्ष्मणसेन
31. निम्नलिखित में कौन-सा वर्ष दिसम्बर, 2009 में शक संवत् का वर्ष होगा। 
(a) 1931
(b) 1952 
(c) 2066
(d) 2087 
32. विक्रम संवत् 2070 को ईसवी संवत् में रूपान्तरित करने पर मान होगा?
(a) 2070 ई.पू.
(b) 2070 ई. 
(c) 2013 ई.पू.
(d) 2013 ई.

33. विक्रम एवं शक संवत् के आरंभ के बीच कितने वर्षों का अंतर है?
(a) 21 वर्ष 
(b) 78 वर्ष 
(c) 135 वर्ष 
(d) 248 वर्ष
34. पुलकेशिन I का बादामी शिलालेख शक वर्ष 465 का दिनांकित है। यदि को
विक्रम संवत् में दिनांकित करना हो तो वर्ष होगा
(a) 600 
(b) 300 
(c) 330 
(d) 407
35. राजस्थान सरकार के कैलेण्डर में वि. सं. 2063 लिखा हुआ है तो शाके (शक
संवत्) क्या होगा ? 
(a) 1908 शाके
(b) 1918 शाके 
(c)1928 शाके
(d) 1938 शाके 
36. पुरातत्व में स्तर-विन्यास पद्धति (Stratigraphy) निम्नलिखित में किसको समझने
के लिए प्रयुक्त की जाती है? 
(a) किसी संस्कृति के विस्तार की सीमा 
(b) भौतिक अवशेष के क्रमिक निक्षेप
(c) बस्ती निवासियों के शारीरिक लक्षण 
(d) दुधारू पशुओं की सांख्यिक सम्पत्ति
37. कार्बन-14 तिथि-निर्धारण पद्धति का विकास किया?
(a) हेरोडोटस ने
(b) हीगेल ने 
(c) वी. ए. स्मिथ ने
(d) विलर्ड लिब्बी ने 
38. काष्ठ, अस्थि और शंख के पुरातत्वीय नमूनों का काल-निर्धारण करने के लिए
निम्नलिखित में से कौन-सा अपनाया जाता है ? 
(a) कार्बन-14
(b) ऑर्गन-40 आइसोटोप 
(c) स्ट्रॉन्शियम-90
(d) यूरेनियम-238 
39. कार्बन डेटिंग निम्न की आयु-निर्धारण हेतु प्रयुक्त होती है?
(a) जीवाश्म
(b) पौधे 
(c) चट्टाने
(d) इनमें से कोई नहीं
40. प्रागैतिहास का अंत एवं इतिहास का आरंभ तब माना जाता है जब
(a) मानव ने चलना सीखा 
(b) मानव ने एक-दूसरे से बातचीत करना सीखा
(c) मानव ने लिखना सीखा
(d) मानव ने घर बनाकर रहना सीखा 
41. भारत के संदर्भ में, ऐतिहासिक काल (Historic Period) का आरभ कब
माना जाता है ? 
(a) 30 लाख ई. पू. से
(b) 3 हजार ई. पू. से 
(c)600 ई. पू. से
(d) 647 ई. से 
42. सिन्धु सभ्यता को आद्य-ऐतिहासिक सभ्यता कहा जाता है, क्योंकि इसम
प्रमाण मिला है?
(a) लेखन
(b) तांबा 
(c) कला
(d) मिट्टी के बर्तन बनाना 
43. शक संवत् पर आधारित राष्ट्रीय पंचांग (National calender) का 1
ग्रेगोरियन कैलेन्डर की निम्नलिखित तिथियों में से किस एक के तदनुरूप है ?
(a) 22 मार्च (अथवा 21 माच) 
(b) 15 मई (अथवा 14 मई) 
(c) 31 मार्च (अथवा 30 मार्च) 
(d)21 अप्रैल (अथवा 20 अप्रैल)
44. किसने इतिहास को प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक तीन भागों में देखने का रिवाज चलाया ? 
(a) हेराडोट्स
(b) सिसरो 
(c) प्लिनी
(d) सेल्लेरियस

Comments

Popular posts from this blog

भोजन और उसके कार्य Food and its functions

मैसूर और हैदराबाद राज्य निर्माण की प्रक्रिया

चिश्ती सिलसिले की लोकप्रियता के मुख्य कारण 'Takeknowledge