भारत सरकार ने जारी किया भारत का नया मानचित्र Government of India released new map of India
New map
1947 में जम्मू कश्मीर में 14 ज़िले होते थे- कठुआ, जम्मू, उधमपुर, रइसी, अनंतनाग, बारामुला, पूंछ, मीरपुर, मुज़फ़्फ़राबाद, लेह और लद्दाख, गिलगित, गिलगित वज़ारत, चिल्लाह एवं ट्रायबल टेरेरिटी.
2019 में सरकार ने जम्मू कश्मीर पुर्नगठन करते हुए 14 ज़िलों को 28 ज़िले में बदल दिया हैं.
नए ज़िलों के नाम है- कुपवाड़ा, बांदीपुर, गेंदरबल, श्रीनगर, बडगाम, पुलवामा, सोपियां, कुलगाम, राजौरी, डोडा, किश्तवार, संबा, लेह और लद्दाख.
हालांकि इस नए नक्शे को लेकर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली हैं.
फ़ेसबुक पर डांडू कीर्ति रेड्डी ने लिखा है, क्या पाकिस्तान
और चीन ने आज़ाद कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और अक्साई चीन भारत को लौटा दिया है, ये कब हुआ.
भारत सरकार ने शनिवार(2 दिसंबर 2019) को जम्मू कश्मीर और लद्दाख के केंद्रशासित प्रदेश बनने के बाद नया नक्शा जारी कर दिया है.
इस नक्शे को भारत के सर्वे जनरल ने तैयार किया है. गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में दो ज़िले होंगे- करगिल और लेह. इसके बाद बाक़ी के 26 ज़िले जम्मू कश्मीर में होंगे.
भारत सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सुपरविजन में जम्मू कश्मीर और लद्दाख की सीमा को निर्धारित किया गया है.
इस नक्शे के मुताबिक भारत में अब 28 राज्य और नौ केंद्र शासित प्रदेश हो गए हैं.
5 अगस्त, 2019 को भारतीय संसद में संविधान के अनुच्छेद 370 और 35-ए को निष्प्रभावी बनाने का फ़ैसला बहुमत से लिया गया था, संसद की अनुशंसा के बाद राष्ट्रपति ने इन अनुच्छेदों को निरस्त करते हुए जम्मू कश्मीर पुनर्गठन क़ानून को मंजूरी दी.
Comments
Post a Comment