Posts

Showing posts from 2022

Lucent objective Chapter 1

 1. इतिहास के तहत अध्ययन किया जाता है? (a) अतीत का (b) समाज का  (c) शासन का (d) पर्यावरण का  2. प्रथम यूनानी इतिहासकार कौन था?   (a) थ्यूसीडाइडिस (a) हेरोडोटस  (c) मानेथो (d) होमर 3. निम्नलिखित में से किसने स्पष्टतया कहा कि “इतिहास के समस्त निष्कर्ष युक्तिसंगत साक्ष्यों पर आधारित होते हैं ?  (a) हेरोडोटस (b) थ्यूसीडाइडिस  (c) पॉलिबियस (d) टैसिटस  4. 'द हिस्ट्रीज' (TheHistories) के रचनाकार का नाम है? (a) हेरोडोटस (b) मेगास्थनीज  (c) प्लूटार्क (d) प्लिनी    5. 'इतिहास के पिता' (The Father of History) की पदवी सही अर्थों में निम्न में किससे संबंधित है ?   (a) हेरोडोटस (b) यूरीपिडिज  (c) थ्यूसीडाइडिस (d) सुकरात 6. “इतिहास अपने को दोहराता है”—यह किसका कथन है?  (a) हीगेल (b) कार्ल मार्क्स  (c) कल्हण (d) बरनी  7.“हम इतिहास से यही सीखते हैं कि आदमी इतिहास से कभी कुछ नहीं सीखता'—यह कथन किसका है ?   (a) हीगेल (b) कार्ल मार्क्स  (c) जे. बी. ब्युरी (d) ई. एच. कार  8. किसका कथन है— “समस्त इतिहास वर्ग-संघर्ष का इतिहास है?"  (a) कार्ल मार्क्स (b) जे. बी. ब्युरी  (c) कॉलिंगवुड

अकबर की पहली बेगम का क्या नाम था?

Image
  अकबर की पहली बेगम थी- रुकय्या बेगम ,जो उसके चाचा हिन्दाल की बेटी थी. हिन्दाल बाबर का सबसे छोटा बेटा था। हुमायूँ ने अकबर की शादी इससे हिन्दाल के मरने के समय हि अपनी उपस्थिति में करवा दि थी. दोनों अकबर और रुकैया लगभग एक हि उम्र के थे और साथ साथ हि खेलते थे. हुमायूं और हिन्दाल आपस मे बेहतर तालमेल रखते थे और हिन्दाल हुमायूं को सहयोग भी करता था। हुमांयू की पत्नी हामिद बनो बेगम हिन्दाल के गुरु शिया की पुत्री थी जो अकबर की माँ थी। इसका वी यह हुमांयू ने कम उम्र में ही कर लिया था काफी मनोवल के बाद हमीद ने हुमायूं से निकाह करने की रजामंदी भरी थी।अकबर लगभग तेरह साल की उम्र में दिल्ली का बादशाह बन गया था. दिल्ली के पुराने किले में सीढ़ियों से गिरकर जनवरी 1556 में हुमायूं की मृत्यु हुई ,तब अकबर हुमायूं के विश्वस्त सहयोगी बेराम खान के साथ पंजाब में अफगानी सुरियों से लड़ने गया हुआ था. यूज़ समय अकबर पंजाब का सूबेदार भी था। हुमायूं दिल्ली का बादशाह जुलाई 1155 में सिकन्दर सूरी को पंजाब के मछलिकोटला में हराकर दिल्ली पर काबिज हुए था। कलानौर पंजाब में इसका राज्याभिषेक बेराम खान ने करवाया था. वह चबूतरा अब भी

क्या है अशोक स्तम्भ विवाद? What is the Ashoka Pillar Controversy?

Image
क्या है अशोक स्तम्भ विवाद? Old .                                        New दरअसल, सोमवार को नए संसद भवन पर अशोक स्तंभ का अनावरण किया गया. उसमें लगे शेर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि हमारे राष्ट्रीय चिन्ह में जो शेर हैं वो शांत हैं और उनका मुँह बंद है जबकि नए संसद भवन में लगे अशोक स्तम्भ के शेर का मुँह खुला है और आक्रामक दिखता है. नए अशोक स्तम्भ के मूर्तिकार सुनील देवरे ने कहा है कि स्तम्भ में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सारनाथ में मौजूद स्तम्भ की ही ये कॉपी है. New Parliament of India  अशोक स्तम्भ का इतिहास सम्राट अशोक द्वारा बनवाये गए चार स्तंभों में एक सारनाथ का स्तम्भ है, जिसे अशोक स्तंभ के नाम से जाना जाता है. इसे अशोक ने 250 ईसा पूर्व में बनवाया था. इस स्तंभ के शीर्ष पर चार शेर बैठे हैं और सभी की पीठ एक दूसरे से सटी हुई है. इन चारों के ऊपर में एक छोटा दंड था जो 32 तीलियों के धर्मचक्र को धारण करता था, जो अध्यात्म के शक्तिशाली से बड़ा होने का परिचायक था. हालांकि, राष्ट्रीय चिन्ह में चक्र को स्तम्भ के निचले भाग में रखा गया है जिसकी 24 तीलियाँ हैं. इसी चक्र