Posts

अकबर की पहली बेगम का क्या नाम था?

Image
  अकबर की पहली बेगम थी- रुकय्या बेगम ,जो उसके चाचा हिन्दाल की बेटी थी. हिन्दाल बाबर का सबसे छोटा बेटा था। हुमायूँ ने अकबर की शादी इससे हिन्दाल के मरने के समय हि अपनी उपस्थिति में करवा दि थी. दोनों अकबर और रुकैया लगभग एक हि उम्र के थे और साथ साथ हि खेलते थे. हुमायूं और हिन्दाल आपस मे बेहतर तालमेल रखते थे और हिन्दाल हुमायूं को सहयोग भी करता था। हुमांयू की पत्नी हामिद बनो बेगम हिन्दाल के गुरु शिया की पुत्री थी जो अकबर की माँ थी। इसका वी यह हुमांयू ने कम उम्र में ही कर लिया था काफी मनोवल के बाद हमीद ने हुमायूं से निकाह करने की रजामंदी भरी थी।अकबर लगभग तेरह साल की उम्र में दिल्ली का बादशाह बन गया था. दिल्ली के पुराने किले में सीढ़ियों से गिरकर जनवरी 1556 में हुमायूं की मृत्यु हुई ,तब अकबर हुमायूं के विश्वस्त सहयोगी बेराम खान के साथ पंजाब में अफगानी सुरियों से लड़ने गया हुआ था. यूज़ समय अकबर पंजाब का सूबेदार भी था। हुमायूं दिल्ली का बादशाह जुलाई 1155 में सिकन्दर सूरी को पंजाब के मछलिकोटला में हराकर दिल्ली पर काबिज हुए था। कलानौर पंजाब में इसका राज्याभिषेक बेराम खान ने करवाया था. वह चबूतरा अब भी

क्या है अशोक स्तम्भ विवाद? What is the Ashoka Pillar Controversy?

Image
क्या है अशोक स्तम्भ विवाद? Old .                                        New दरअसल, सोमवार को नए संसद भवन पर अशोक स्तंभ का अनावरण किया गया. उसमें लगे शेर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि हमारे राष्ट्रीय चिन्ह में जो शेर हैं वो शांत हैं और उनका मुँह बंद है जबकि नए संसद भवन में लगे अशोक स्तम्भ के शेर का मुँह खुला है और आक्रामक दिखता है. नए अशोक स्तम्भ के मूर्तिकार सुनील देवरे ने कहा है कि स्तम्भ में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सारनाथ में मौजूद स्तम्भ की ही ये कॉपी है. New Parliament of India  अशोक स्तम्भ का इतिहास सम्राट अशोक द्वारा बनवाये गए चार स्तंभों में एक सारनाथ का स्तम्भ है, जिसे अशोक स्तंभ के नाम से जाना जाता है. इसे अशोक ने 250 ईसा पूर्व में बनवाया था. इस स्तंभ के शीर्ष पर चार शेर बैठे हैं और सभी की पीठ एक दूसरे से सटी हुई है. इन चारों के ऊपर में एक छोटा दंड था जो 32 तीलियों के धर्मचक्र को धारण करता था, जो अध्यात्म के शक्तिशाली से बड़ा होने का परिचायक था. हालांकि, राष्ट्रीय चिन्ह में चक्र को स्तम्भ के निचले भाग में रखा गया है जिसकी 24 तीलियाँ हैं. इसी चक्र

मुगल साम्राज्य की 5 ताकतवर महिलाएं | Powerful Women Of The Mughal Empire - historyindiaworld

Image
मुगल साम्राज्य की 5 ताकतवर महिलाएं, जिन्‍होंने नीति-निर्माण में  अहम भूमिका निभाई! मुगल साम्राज्‍य के ताकतवर बादशाहों ( बाबर, अकबर, औरंगज़ेब आदि)  के बारे में लगभग सभी जानते होंगे। मुगल साम्राज्य (1526-1707) की स्थापना बाबर ने पानीपत की पहली लड़ाई में इब्राहिम लोदी को हराकर की थी,  इसके बाद उसका उत्तराधिकारी उसका पुत्र हुमायूं था।  उसके बाद अकबर आया, उसके बाद उसका पुत्र जहांगीर,  उसके बाद शाहजहां और अंतिम मुगल शासक औरंगजेब था। ये ऐसे शासक थे, जो अपने साम्राज्‍य का विस्‍तार मजबूत किया, जिनके बारे में हमें पता है,  लेकिन शायद ही आप मुगल साम्राज्‍य की इन ताकतवर महिलाओं के बारे में नहीं  होंगे? 1. गुलबदन बानो बेग़म: गुलबदन का जन्म अफगानिस्‍तान के काबुल में साल 1523 में हुआ। बहुत छोटी उम्र में उनके पिता ज़हीरुद्दीन बाबर का देहांत हो गया था और उनकी सौतेली मां, रानी माहम बेग़म ने उन्हें गोद ले लिया था। माहम बेग़म बादशाह हुमायूं की मां थीं और गुलबदन का बचपन बादशाह हुमायूं की ही देखरेख में गुजरा। उन्हें बचपन से पढ़ने का बहुत शौक़ था और वे फ़ारसी और अपनी मातृभाषा तुर्की में कविताएं भी लिखा करती थीं। वे

अब सभी को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता RGSKY योजना से

Image
  कोरोना काल (2019-20) में कई लोगों की नौकरी छूट गई है! CMIE के अनुसार, भारत में 21 जून तक औसत बेरोजगारी दर 10.6 फीसदी पर है! 7 जून को बेरोजगारी 12.99 फीसदी तक पहुंच गई थी! हालांकि, पिछले दो हफ्ते में इसमें कुछ कमी आई है! यदि पिछले साल की करें तो देशव्यापी लॉकडाउन में तो बेरोजगारी दर 24 फीसदी के भी पार निकल गई थी! और इस कारण अगर आप भी बेरोजगार हो गए हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है! ESIC की एक स्कीम (RGSKY Benefits) के अंतर्गत आपको बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) मिल सकता है! RGSKY क्या है ? ये योजना राजीव गांधी श्रमिक कल्याण योजना (Rajiv Gandhi Shramik Kalyan Yojana– RGSKY). साल 2005 से बेरोजगारी भत्ता (Unemployment Allowance) देने वाली योजना है! इस स्कीम के तहत मिलने वाली बेरोजगारी भत्ते के साथ कुछ शर्ते भी हैं! अगर व्यक्ति उन शर्तों पर खड़ा है तभी ये भत्ता मिलेगा! RGSKY की शर्तें 1. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Union Ministry of Labor and Employment) द्वारा चाली जाने वाली ESIC स्कीम के तहत राजीव गांधी श्रमिक कल्याण योजना (Rajiv Gandhi Shramik Kalyan Yojana) का फायदा दिया

Ehi06 very important and repeated question for ignou June 2021 examination in hindi

Image
  1) अफीम युद्ध पर टिप्पनी करें!  2) चिन में नव संस्कृति के आंदोलन के उदय या उसके विभीन आयामो पर चर्चा करें।  3) मैंजी पुनर्स्थापन से पहले जापान के पश्चिम देशो के साथ संबंध का विशलेशान करें।  4)दो विशव युद्धों के बिच जापान के अर्थविष्ठा की व्याख्या करें।  5) चीन की परम्परागत राजनीतिक व्यवस्था की व्यख्या कीजीए।  6) तोकुगावा व्यवस्थ की पाटन के लिए उत्तरदाई कारकों की चर्चा करें।  7) चीन में 1911 की क्रति पर टिप्पनी लिखे।  8) रूस या जापान के बीह युद्ध के बारे में लिखे।  9) जापान में सैनीवाद के उदय के करनें की चर्चा करें  10) जापान में रजनीतिक डालों की उदय की चर्चा करें ।  11) एक सामाजिक शक्ति के रूप में चीनी बुर्जवा वर्ग के उदय की विवेचना करें।  12) चीन मेे 1945-1949 के गृह युद्ध में काम्युनिष्ट क्यों आसफल हुए।  13) जापान में तोकुगावा काल में धर्म या संस्कृति के विकास का विशलेशान करें।  14) ताईपिंग विधवा क्यों आसफल रहा  15) चिन में राष्ट्रवाद के उदय के करन की चर्चा करते हुए।  16) चिन में पुंजीवाद के विकास को अवरूद्ध करने वाले कारक।  17) बोक्सर विद्रोह पर टिप्पनी करें।  18) जापान में आक्रमण

Google देगा 7 करोड़ रुपये, बस करना होगा ये काम करना है

Image
  Google देगा 7 करोड़ रुपये, बस करना होगा ये काम और होगी छप्पर-फाड़ कमाई Google ने टेक्निकल प्रोफेशनल के लिए एक धमाकेदार एलान किया है. नई घोषणा के तहत Google ने कहा है कि उसके एंड्रायड 12 के दोनों बिल्ट मे सिक्योरिटी खामी को खोजेगा उसे 7 करोड़ रुपये की धनराशि मिलेगी. Google ने हाल ही मे Andriod 12 का पब्लिक बीटा वर्जन जारी कर दिया है. Andtiod 12 का बीटा वर्जन फिलहाल कुछ यूजर्स के लिए है और इसका स्टेबल वर्जन इस साल के अंत तक रिलीज किया जाएगा. Android 12 के बीटा वर्जन के साथ कुछ फीचर्स का आनंद ले सकते हैं. बीटा वर्जन में बग हो सकते हैं. इसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं. इसका असर आपके फोन के फंक्शन पर पड़ सकता है. इसी को मद्देनजर रखते हुए Google ने ऐलान किया है कि Android 12 में टेक्निकल एक्सपर्ट खामी निकालें. गलती ढूंढनें का समय - Google ने कहा है कि 18 मई से 18 जून तक जो गलती खोजेगा, उसे 50 प्रतिशत का बोनस भी रिवॉर्ड अमाउंट के साथ दिया जाएगा. कंपनी के अनुसार कुछ और नॉन-एंड्रायड खामियां है जो एंड्रायड सिक्योरिटी के लिए कमजोर है उन्हें भी इस रिवॉर्ड प्रोग्राम के तहत लिया जा सकता है. स

ɴᴇᴡ ᴄᴏᴍᴍᴜɴɪᴄᴀᴛɪᴏɴ ʀᴜʟᴇs of WʜᴀᴛsAᴘᴘ

Image
  Tʜᴇ ɴᴇᴡ ᴄᴏᴍᴍᴜɴɪᴄᴀᴛɪᴏɴ ʀᴜʟᴇs ғᴏʀ WʜᴀᴛsAᴘᴘ ᴀɴᴅ WʜᴀᴛsAᴘᴘ Cᴀʟʟs (Vᴏɪᴄᴇ ᴀɴᴅ Vɪᴅᴇᴏ Cᴀʟʟs) ᴡɪʟʟ ʙᴇ ɪᴍᴘʟᴇᴍᴇɴᴛᴇᴅ ғʀᴏᴍ ᴛᴏᴍᴏʀʀᴏᴡ: - 01. Aʟʟ ᴄᴀʟʟs ᴡɪʟʟ 📞📞ʙᴇ ʀᴇᴄᴏʀᴅᴇᴅ. 02. Aʟʟ ᴄᴀʟʟ ʀᴇᴄᴏʀᴅɪɴɢs ᴡɪʟʟ ʙᴇ sᴀᴠᴇᴅ. 03. WʜᴀᴛsAᴘᴘ, FᴀᴄᴇBᴏᴏᴋ, Tᴡɪᴛᴛᴇʀ, Iɴsᴛᴀɢʀᴀᴍ ᴀɴᴅ ᴀʟʟ sᴏᴄɪᴀʟ ᴍᴇᴅɪᴀ ᴡɪʟʟ ʙᴇ ᴍᴏɴɪᴛᴏʀᴇᴅ. 04. Yᴏᴜʀ ᴅᴇᴠɪᴄᴇs ᴡɪʟʟ ᴄᴏɴɴᴇᴄᴛ ᴛᴏ ᴛʜᴇ Mɪɴɪsᴛʀʏ sʏsᴛᴇᴍ. 05. Tᴀᴋᴇ ᴄᴀʀᴇ ɴᴏᴛ ᴛᴏ sᴇɴᴅ ᴛʜᴇ ᴡʀᴏɴɢ ᴍᴇssᴀɢᴇ ᴛᴏ ᴀɴʏᴏɴᴇ. 06. Tᴇʟʟ ʏᴏᴜʀ ᴄʜɪʟᴅʀᴇɴ, sɪʙʟɪɴɢs, ʀᴇʟᴀᴛɪᴠᴇs, ғʀɪᴇɴᴅs, ᴀᴄϙᴜᴀɪɴᴛᴀɴᴄᴇs ᴛʜᴀᴛ ʏᴏᴜ sʜᴏᴜʟᴅ ᴛᴀᴋᴇ ᴄᴀʀᴇ ᴏғ ᴛʜᴇᴍ ᴀɴᴅ ʀᴀʀᴇʟʏ ʀᴜɴ sᴏᴄɪᴀʟ sɪᴛᴇs. 07. Dᴏ ɴᴏᴛ sᴇɴᴅ ᴀɴʏ ʙᴀᴅ ᴘᴏsᴛ ᴏʀ ᴠɪᴅᴇᴏ ᴀɢᴀɪɴsᴛ ᴛʜᴇ ɢᴏᴠᴇʀɴᴍᴇɴᴛ ᴏʀ ᴛʜᴇ Pʀɪᴍᴇ Mɪɴɪsᴛᴇʀ ʀᴇɢᴀʀᴅɪɴɢ ᴘᴏʟɪᴛɪᴄs ᴏʀ ᴛʜᴇ ᴄᴜʀʀᴇɴᴛ sɪᴛᴜᴀᴛɪᴏɴ. 08. Iᴛ ɪs ᴄᴜʀʀᴇɴᴛʟʏ ᴀ ᴄʀɪᴍᴇ ᴛᴏ ᴡʀɪᴛᴇ ᴏʀ sᴇɴᴅ ᴀ ʙᴀᴅ ᴍᴇssᴀɢᴇ ᴏɴ ᴀɴʏ ᴘᴏʟɪᴛɪᴄᴀʟ ᴏʀ ʀᴇʟɪɢɪᴏᴜs ɪssᴜᴇ, ᴅᴏɪɴɢ sᴏ ᴄᴀɴ ʟᴇᴀᴅ ᴛᴏ ᴀʀʀᴇsᴛ ᴡɪᴛʜᴏᴜᴛ ᴀ ᴡᴀʀʀᴀɴᴛ. 09. Tʜᴇ ᴘᴏʟɪᴄᴇ ᴡɪʟʟ ɪssᴜᴇ ᴀ ɴᴏᴛɪғɪᴄᴀᴛɪᴏɴ, ᴛʜᴇɴ ʙᴇ ᴘʀᴏsᴇᴄᴜᴛᴇᴅ ʙʏ Cʏʙᴇʀ Cʀɪᴍᴇ, ᴡʜɪᴄʜ ɪs ᴠᴇʀʏ sᴇʀɪᴏᴜs. 10. Aʟʟ ʏᴏᴜ ɢʀᴏᴜᴘ ᴍᴇᴍʙᴇʀs, ᴍᴏᴅᴇʀᴀᴛᴏʀs ᴘʟᴇᴀsᴇ ᴄᴏɴsɪᴅᴇʀ ᴛʜɪs ɪssᴜᴇ. 11. Bᴇ ᴄᴀʀᴇғᴜʟ ɴᴏᴛ ᴛᴏ sᴇɴᴅ ᴛʜᴇ ᴡʀᴏɴɢ ᴍᴇssᴀ