तिलका मांझी by historyindiaworld.blogspot.com

तिलका मांझी की जयंती मनायी गई
 डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में मंगलवार(11/02/2020) को तिलका मांझी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा मौजूद थे।डॉ सत्यनारायण मुंडा ने कहा कि वास्तव में हम अपने अस्तित्व, भाषा, साहित्य और संस्कृति को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमें अपने शहीदों के बारे में गहराई से जानने की जरूरत है। मुख्य वक्ता ओडिशा से आए समाजसेवी सोमायडू ने कहा कि भारत में स्वर्ण युग था, लेकिन जब अंग्रेज आए, तो यहां लोगों का जीवन बदलने लगा। अंग्रेज उनका शोषण करने लगे। ऐसे ही समय में 11 फरवरी 1750 में तिलका मांझी का जन्म हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

चिश्ती सिलसिला -Takeknowledge

16 महाजनपदो के विस्तारपूर्ण जानकारी हिंदी में चित्र के साथ !

सुहरावर्दी सिलसिला -Takeknowledge