New traffic rule 2019

    

दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आप सभी को 1 सितम्बर 2019 से यातायात नियमों के उल्लंघन या तोड़ने पर कितना जुरमाना और कितने समय का कारावास की सजा मिलेगी उस बारे में जानकारी साझा करूँगा! उससे पहले बताना चाहूंगा की आज हमारे इस संसार में वाहनों की आवश्यकता लोगों के जीवन में इस कदर अपनी जगह बना चुकी है आज हम बिना वाहन (मोटरसाईकल इत्यादि..) के थोड़ी दूर का भी फासला या दुरी तय करना मुश्किल सा लगता हैं! परन्तु हम मनुष्यों को ये भी सोचना आवश्यक है की हम तो अपनी आवश्यकतानुसार वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन इसके किया दुस्प्रभाव(प्रदुषण) हमारे वातावरण में फ़ैल रहा हैं और मौसम भी बिगड़ता जा रहा है जो की हम समझते नहीं है की ऐसा क्यों हो रहा है लेकिन मौसम में जो समय के बदलाव है वो आज समय से कुछ हद तक देर है और इसका एक मुख्या कारण वाहनों से निखारने वाले जहरीले धुंवे है! और इसी कारण आज का हमारा मौसम स्वाश्थ इत्यादि सब बिगड़ता जा रहा है! परतु हम इसे केवल एक पेड़ लगा कर सुधारने का प्रयास कर सकते हैं!
दूसरी मुख्य बात यह है की यातायात नियम एक तरह से हमारे भालाई के लिए बनाए गए हैं क्योंकि यदि ये नियम ना बनाया जाए तो कुछ लोग बाइक या बड़ी गाड़ियां इस तरह चलाएगें जैसे धूम पिक्चर का आमिर खान हो! और साथ ही साथ ये नाबालिग बच्चों के भी भलाई के लिए है क्योंकि आज के दौर में नाबालिग भी गाड़ियों को इस तरह चालाते है की उन्हें लगता है हम कोई आम इंसान नहीं बल्कि हीरो है! नहि आप बिलकुल आप हीरो बनिए लेकिन समाज में कुछ अच्छा करके! और इन्हीं कारणों से यातायात नियम जरुरी सा लगता है तो चलिए जानते हैं नए यातायात नियम  - 

1) सामान्य ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 01/09/019 से पहले 100rs लगते थे लेकिन अब 500rs लगेगें!
2) बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर 01/09/019 से पहले 100-300rs लगते थें लईकिन अब 500-1500rs के साथ 3 माह के लिए लइसेंस निरस्त कर दिया जायेगें! 
3) शराब पी कर पहली बार गाड़ी चलते पकडे जाने पर 6 माह की जेल और 10000rs का जुर्माना लगेगा वही दूसरी बार पकडे जाने पर 2 वर्ष की जेल और 15000rs का जुर्माना लगेगा! 
4) बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाडी चलाने पर 01/09/019 से पहले 500rs लेकिन अब 5000 का जुरमाना लगेगा! 
5) नाबालिग बच्चे या बचिचियों को ड्राइविंग करते पकड़े जाने पर पेरेंट्स को 25000 का जुरमाना और 3 वर्ष की सजा होगी! साथी ही उस नाबालिग को 25 वर्ष की उम्र तक ड्राइविंग लाइसेंस जारी यही किए जाएगें! 
6) स्पीड ड्राइविंग करते पकडे जाने पर 01/09/019 से पहले 400RS लेकिन अब निजी वाहनों पर 200RS और व्यापारिक वाहनों पर 2 से 4000 तक जुरमाना लगेगा!
7) दो पहिए के वाहनों पर 01/09/019 से पहले दो से अधिक लोगों के साथ यात्रा करने पर 100rs लगते थे लेकिन अब 500rs और 3 माह के लिए लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा!
8) बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने पर 01/09/019 से पहले 100rs लगते थे लेकिन अब 1000rs लगेंगें! 
9) मोबाइल फोन पर वाहन चलते समय बात करते पड़े जाने पर 01/09/019 से पहले 1000rs लगते थे लेकिन अब 5000rs लगेगें! 
10) बिना इन्सुरेंस वाले वाहनों पर ड्राइविंग करते पहली बार पकडे जाने पर 2000rs और दूसरी बार पकडे जाने पर 4000rs का जुरमाना लगेगा! 
11) बिना पोलियूसन सर्टिफिकेट के 01/09/019 से पहले 100rs लगते थे लेकिन अब 500rs का जुरमाना लगेगा! 
12) गलत साइड वाहन चलाते पकडे जाने पर 01/09/019 से पहले 11000rs का जुरमाना लगता था लेकिन अब 5000 का जुरमाना लगेगा!
13) रेड लाइट का सिग्नल लाइट का उलंघन करने पर 01/09/019 से पहले 100rs लगते थे लेकिन अब पहली बार में 1 से 5000 तक और दूसरी बार में 2 से 10000rs तक का जुरमाना लगेगा! 
14) एम्बुलेंस या पुलिस वाहनों को रोकने पर 10000rs का जुरमाना लगेगा!

Comments

Popular posts from this blog

भोजन और उसके कार्य Food and its functions

मैसूर और हैदराबाद राज्य निर्माण की प्रक्रिया

चिश्ती सिलसिले की लोकप्रियता के मुख्य कारण 'Takeknowledge